Sunday 1 May 2011

लुप्त होती नदियां

Source:   एक दुनिया एक आवाज

भारत नदियों का देश कहा जाता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि हमारी नदियां आज लुप्त प्रायः होती जा रही हैं। नदियों की बात चलती है तो जेहन में सवाल उभरता है कि आखिर नदियां कैसे बनती हैं? कहां से आता है पानी इन नदियों में?

आज हम जो सबसे सुन रहे हैं कि भारत की नदियां मर रही हैं नाला बन गई हैं तो आईये जानते हैं टॉक्जिक लिंक के निदेशक रवि अग्रवाल की जुबानी कि हमारी नदियों की आज क्या स्थिति है और उसके लिये कौन जिम्मेदार है?

0 comments:

Post a Comment